भरत जी का रोल करने वाले


भरत जी का रोल करने वाले संजय जोग तो  इस दुनिया से लीवर प्रॉब्लम के चलते 1995 में ही चल बसे थे। सिर्फ 40 साल की उम्र में। पर  सच मे वो क्या नाम कमाकर गए।

अभी उनका एक पुराना इन्टरव्यू सुना था जिसमे वो कहते है कि 
 उन्हें लक्ष्मण ,मेघनाद  या भरत की भूमिका तीनो में से एक चुनने को कहा गया था।

लक्ष्मण की भूमिका में ज्यादा फुटेज था। पर मेरी गेहरी और बड़ी आंखों को देख कर फिर खुद रामानन्द सागर जी ने मुझे भरत के लिए चुना। उन्होंने कहा भरत की भूमिका छोटी है और जीवन में प्रेरणा सीखती है। ये भूमिका तुमसे अच्छी शायद ही कोई कर पाये। फिर क्या था रामानंद सागर जी ने बोल दिया तो हमने भी उनके प्रेम भरे आदेश को स्वीकार कर लिया।

फिर जो हुआ इतिहास है। राम के वन में जाने की ग्लानि,माता द्वारा जो कर्म किये उस पर पाश्चाताप,सच मे भावुक कर दिया सभी को।

संजय जोग जी ने भरत के रुप में  लोगो को इतना रुलाया उनकी अदाकारी की तारीफ पूरे भारत में हो रही थी वैसे संजय एक किसान थे लेकिन रामायण में उन्होंने भरत के रोल से काफी तारीफें पाई। इसके अलावा वो और भी कई सीरियल्स में नजर आए लेकिन काल ने वक्त के पहले ही एक अच्छा एक्टर लोगों से छीन लिया पर वो ये सब देखने से पहले ही फिर आँसू दे कर चले गये।

रामायण के हर पात्र को रामानन्द जी ने गजब तराशा ओर उन पात्रों ने भी अंतिम समय तक रामायण का मर्यादित जीवन जिया जो चले गए उनने भी ओर जो आज जीवित है वो भी मर्यादित जीवन जीते है।
..............................................

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट